बोर्ड की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं ऐसे में छात्रों के पास समय कम बचा है और उनकी बेचैनी भी चरम पर है। तो कैसे तैयारी करें और किन टिप्स को फॉलो करें, इस तरह की सभी जानकारियां यहां मौजूद हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की अंतिम तैयारी करते समय नया पढ़ने का जोखिम बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए. परीक्षा के दौरान वही काम आता है, जो पहले से पढ़ा होता है या जिस पर आपकी पकड़ बन चुकी होती है. जो विषय आसान है या फिर जिन पर पकड़ है, उस पर कम और जो कठिन लगते हैं, उन पर अधिक ध्यान देने के जरूरत है. ऐसे में यदि कुछ बातों को ध्यान में रखकर शार्ट टर्म रणनीति बनायी जाये, तो बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाये जा सकते हैं.
अक्सर छात्र इस उहापोह में रहते हैं कि यदि परीक्षा के दौरान कोई शब्द, कोई फार्मूला, कोई समीकरण, कोई ऐतिहासिक तारीख भूल गये, तो क्या होगा. ऐसी स्थिति में सभी विषयों के लिए अलग-अलग रणनीति के तहत तैयारी करनी होगी. चूंकि, अब समय कम है, इसलिए बचे हुए समय को इस तरह बांटना होगा कि जो विषय जिस तरह के हैं, उनमें उसी तरह से समय दिया जाये. मसलन, यदि गणित और विज्ञान के विषय कठिन लगते हों या फिर इन विषयों में प्रैक्टिस की अधिक जरूरत हो, तो अधिक समय दिया जाये. सोशल साइंस में खास तिथि, खास वर्ष या घटना याद को याद करें. भाषा से जुड़े विषय पर अपनी पकड़ बनाने के लिए शब्द या व्याकरण को ध्यान में रखकर रणनीति बनाएं.
गणित पूरी तरह फार्मूला और थ्योरम का विषय है, इसलिए इस विषय में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए फार्मूले को कंठस्थ करना आवश्यक है. अल्जेब्रा, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, कैल्कुलस, को-ऑर्डिनेट ज्यॉमिट्री आदि से जुड़े तमाम सवाल सूत्रों पर ही आधारित होते हैं, और उन्हें हल करने के लिए स्टेप-बाई-स्टेप आगे बढ़ना होता है. ऐसी स्थिति में यह ध्यान रखना आवश्यक है कि जब भी आप कोई गणित का कोई सवाल हल करें, सभी स्टेप का ध्यान रखें. गणित के सभी चैप्टरों से संबंधित फार्मूले को याद करने के लिए उन्हें एक जगह लिख लें. या फिर अलग-अलग लिख कर पढ़नेवाले टेबल की दीवार से चिपकाएं और परीक्षा की तारीख तक उन्हें दिन में कम-से-कम पांच बार मंत्र की तरह पढ़ें.
विज्ञान के लिए कन्सेप्ट पर करें फोकस
विज्ञान से संबंधित विषय पर आपकी पकड़ तभी हो सकेगी, जब आपका कांसेप्ट क्लियर हो. चूंकि, परीक्षाएं चल रही हैं, तो ऐसे में जो टॉपिक्स आपने पढ़ लिया हैं, उन्हें आत्मसात करने की कोशिश करें. भौतिकी विषय में आपकी पकड़ तभी अच्छी होगी, जब आपको इससे संबंधित गणितीय सूत्र याद होंगे. भौतिकी के जुड़े टॉपिक को समझना होगा. सिद्धांत को याद रखने होंगे. ऐसे में जो सिद्धांत और सूत्र आपको कठिन लगते हैं, उन्हें नोट करें और याद करें. भौतिकी से जुड़े प्रश्नों को बार-बार हल करें. रसायन विज्ञान पूरी तरह रासायनिक तत्वों और समीकरण पर आधारित विषय है. जिन्हें रासायनिक तत्वों और समीकरणों पर जितनी पकड़ होगी, वे उतने ही अच्छे अंक ला सकेंगे. बायोलॉजी जीव और वनस्पति से जुड़ा विषय है और इस विषय में अच्छे अंक लाने के लिए इन जीवों और वनस्पति की प्रकृति को समझना आवश्यक है.
तथ्यों को करें आत्मसात
सोशल साइंस के विषयों सामाजिक विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र या फिर इतिहास, भूगोल जैसे विषय तथ्यों पर आधारित होते हैं. ऐसे में इनसे संबंधित तारीख, वर्ष, आंकडे़, अक्षांश-देशांतर, चुनाव, सरकार, राज्य और शासन आदि को याद करना आवश्यक है.
इन आंकड़ों को अलग-अलग नोट करें और दीवार से चिपका दें और रोज पढ़ेंगे तो खुद-ब-खुद याद हो जायेगा. जब भी आप कुछ भी याद करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि रट्टा मारने के बजाय उन्हें समझने की भी कोशिश करें. इससे याद करने में आसानी होगी और भूलने की समस्या दूर होगी.
शब्द और व्याकरण
पर हो पकड़
अक्सर देखा जाता है कि छात्र गणित और विज्ञान विषय की तैयारी तो जमकर करते हैं, लेकिन अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत भाषा सहित दूसरी भाषाओं को ज्यादा महत्व नहीं देते. ऐसे में इन विषयों में अंक कम आते हैं, जिसका असर रिजल्ट पर दिखता है. इन विषयों की तैयारी थोड़ी गंभीरता से की जाये, तो ये अधिक अंक दिलाने में सहायक होते हैं. भाषा पर पकड़ बनाने के लिए वोकेब्लरी और ग्रामर पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है. लिंग, वचन आदि को याद करने की जरूरत होती है.
बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अच्छे अंकों के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. ऐसे में पूरे सिलेबस को कैसे दोहराया और याद रखा जाये, यह एक बड़ी चुनौती है. छात्रों में थोड़ी घबराहट रहती है कि कुछ छूट तो नहीं गया या फिर ऐसा क्या करें, जिससे परीक्षा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े. इस बार जानते हैं कुछ खास ट्रिक्स बारे में जिससे आप इस स्थिति से उबर कर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं...